मुरादाबाद, फरवरी 23 -- चैंपियन ट्राफी के हाईवोल्टेज मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत पर महानगर के क्रिकेट फैंस झूम उठे। जमकर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया गया। पॉश कॉलोनियों से लेकर सोसायटियों में भी फैंस ने अपने-अपने अंदाज में जमकर जश्न मनाया। करीब बीस मिनट तक आतिशबाजी का सिलसिला चलता रहा। दिवाली जैसा नजारा देखने को मिला। इसके अलावा कुछ उत्साही फैंस तो घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। जीत का जश्न पॉश कालोनी में शुमार रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर, मानसरोवर, टीडीआई सिटी, परंपरा, लाजपतनगर, बुद्धिविहार समेत अन्य कालोनियों में नजर आया। दीनदयाल नगर में संदीप मेहरोत्रा, अतुल मेहरोत्रा, संजीव अरोड़ा, सुभाष खन्ना, अतीश कुमार ने आतिशबाजी कर जमकर जश्न मनाया। जैन मंदिर तिराहा के पास तो महिलाएं और पुरुष तिरंगा लेकर सड़क पर ज...