नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि वह इतने भाग्यशाली हैं कि उनके पास इतने अच्छे ऑलराउंडर हैं। अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक बार फिर भारतीय टीम को चयन को लेकर माथापच्ची करनी पड़ रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से पहला टेस्ट ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत तीसरी टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगा। इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की पूर्व संध्या पर गिल ने कहा,''मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूँ कि सभी ऑलराउंडर इतने अच्छे बल्लेबाज हैं। आप किसी का भी रिकॉर्ड देख सकते हैं, अक्षर पटेल का, वॉशिंगटन सुंदर का या जड्डू भाई का। उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है, खासकर भारत में, इसलिए...