संभल, सितम्बर 29 -- एशिया कप 2025 का फाइनल की जीत का लोगों ने जश्न मनाया। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 146 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के तीन विकेट जल्द गिर गए थे, जिससे फैंस मायूस हो गए थे। मगर मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने मोर्चा संभाला और एक-एक रन को तराशते हुए टीम को जीत की ओर ले गए। आखिरी ओवर में ज़बरदस्त चौकों-छक्कों की बौछार के साथ भारत ने एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की। जैसे ही विजयी रन बना, जिलेभर में पटाखों की गूंज और जयकारों की लहर दौड़ पड़ी। संभल में क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया, सोशल मीडिया पर जीत की बधाइयों का सैलाब उमड़ पड़ा। यह मुकाबला केवल एक खेल नहीं था, यह हौसले, धैर्य और विश्वास की जीत थी जिसने दिखा दिया कि टीम इंडिया आखिरी गेंद तक हार नहीं मानती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...