नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर टीम इंडिया का सबसे लकी चार्म किसी खिलाड़ी को कहा जाएगा तो वे शिवम दुबे होंगे। वे अगर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की प्लेइंग इलेवन में होते हैं तो जीत की गारंटी जैसी हो जाती है। पिछले 32 मैचों का रिकॉर्ड उनका बेजोड़ है। कुल 37 टी20 इंटरनेशनल मैच ही शिवम दुबे ने अपने करियर में खेले हैं और पिछले 32 मैचों का रिकॉर्ड तो ऐसा है, जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुमकिन सा लगता है, क्योंकि पिछले 32 मैचों में शिवम दुबे अगर टी20 क्रिकेट में भारत की प्लेइंग इलेवन में रहे हैं तो भारत हारा नहीं है। दरअसल, शिवम दुबे ने साल 2019 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच था। इस मैच में भारतीय टीम को हार मिली। इसके बाद उन्होंने...