नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- भारतीय टीम ने गुरुवार को एशिया कप 2025 में अपने पहले ही मैच में यूएई को नौ विकेट से हराया। पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला। यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई और भारत ने छोटा सा लक्ष्य सिर्फ 4.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। हालांकि मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी बेहद कम रही, जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि भारतीय टीम लंबे अंतराल के बाद टी20 फॉर्मेट में खेलने उतरी थी, इसके बावजूद स्टेडियम में प्रशंसकों का ना होना चिंता का विषय है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''हम हमेशा कहते हैं, अगर आप भारत को चांद पर भी खिलाओ, लोग नीली जर्सी पहने उन्हें देखने के लिए वहां पहुंचेंगे। और यहां मैच दुबई में हो रहा है। भारतीय टीम ल...