नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Indian Cricket Team Schedule: टीम इंडिया एशिया कप 2025 की चैंपियन बन गई है। इसके बाद इंडियन क्रिकेट टीम का शेड्यूल कैसा है? ये जान लीजिए। 28 सितंबर को भारतीय टीम ने एशिया कप का फाइनल खेला और अब 2 अक्टूबर से भारतीय टीम फिर से मैदान पर उतरने वाली है। इस स्टोरी में जान लीजिए कि साल 2025 के आखिर तक टीम इंडिया का शेड्यूल कैसा है? भारतीय टीम कब किस टीम के खिलाफ मुकाबला खेलेगी? टीम इंडिया को एशिया कप से पहले एक महीने का ब्रेक मिल गया था, लेकिन अब टीम लंबे समय तक बिजी रहने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम की नई चुनौती 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू हो रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, जहां वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसक...