सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- ककरहवा। बार्डर क्षेत्र में संचालित उर्वरक की दुकानों पर कृषि विभाग की पैनी नजर बनी है। बुधवार को उर्वरक की दुकान की जांच होने की सूचना मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सभी ने जल्दी-जल्दी दुकानों का शटर बंद कर दिया। क्षेत्र के मोहाना-ककरहवा मार्ग, मोहाना बाजार, सिकरी बाजार, दलदलहा, अहिरौली, निविहवा, तिघरा आदि क्षेत्रों में संचालित उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की सूचना मिलने पर दुकानें बंद कर दी गई। व्यापारी फोन के जरिए अधिकारियों का लोकेशन लेते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...