पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पीलीभीत। वन एवं वन्यजीव प्रभाग ने वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया टीम, ग्राम प्रधानों, ग्रामीणों, प्राइमरी रिस्पांस टीम, बाघ मित्र और पीटीआर के स्टाफ के सहयोग से बीसलपुर के बरखेड़ा में वन्य जीवो के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए गहन खोजबीन शुरू की। साथ ही वन्यजीवों के प्रति उदारता और सहयोग का आवाहन किया। प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत ने रेंज अधिकारी एवं स्टाफ, स्थानीय निकायों के साथ मिलकर रेंज के अति संवेदनशील बीट्स और जल निकायों के आस पास एंटी-स्नेयर वॉक और एंटी-इलेक्ट्रोक्यूशन ड्राइव शुरू किया। टीम क्षेत्र में पाए जाने वाले सभी प्रकार के स्नेर, कुड़का, जाल और उपकरणों को खोजने, पुनः प्राप्त करने और नष्ट करने में विशेष रूप से प्रशिक्षित है। खुदके की खोज के लिए मेटल डिटेक्टर का भी उपयोग किया जा रहा है। गहन खोजबीन के लिए दु...