झांसी, जनवरी 29 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम ने पेट्रोल पंपों की जांच की। वहां उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया। लेखा-जोखा देखा। एसडीएम गोपेश तिवारी के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मऊरानीपुर संतोष कुमार, सेल्स ऑफीसर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मुनेंद्र कुमार, निरीक्षक विधिक माप विज्ञान मिर्जा महमूद हसन, पूर्ति निरीक्षक मऊरानीपुर अशोक कुमार ने पहले गैसर्स रामराजा सरकार फिलिंग स्टेशन भदरवारा-में जांच की। इस दौरान पम्प के प्रोपराइटर मैनेजर अवनीश मिश्र उपस्थित रहे। इस दौरान 02 यूनिट जिसके 4 नोजल डीजल व मनोज पेट्रोल की डिलीवरी जाचें 05 लीटर कोनीकल भाप में सही पाई गई। जांच के समय भूमिगत टैगोल डीजल का पेट्रोका की डिप रीडिंग ली गई। पेट्रोल डीजल का घनत्व मापा गया...