नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- भारत ने टी20 दृष्टिबाधित महिला विश्व कप फाइनल में रविवार को के पी सारा ओवल मैदान में नेपाल को सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट विश्व कप का यह पहला आयोजन है। टी20 दृष्टिबाधित महिला विश्व कप फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम की कप्तान दीपिका टीसी ने कहा है कि ये बहुत बड़ी जीत है और हमें बहुत गर्व है। कप्तान ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान कुछ टीमें उनके खिलाफ खेलने से डर रही थी। वहीं उन्होंने टीम पर भरोसा जताया और पुरुषो के खिलाफ खेलने की इच्छा भी जताई है। फाइनल में नेपाल को एकतरफा मुकाबले में हराने के बाद भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की कप्तान दीपिका टीसी ने मीडिया से बात की और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। कप्तान ने कहा, ''हमें बहुत गर्व है और यह एक बहुत बड़ी जीत है। हमारी पूरी टीम न...