पीलीभीत, अप्रैल 23 -- बाघ के हमले से घायल हुए युवक के मामले में सात सदस्यीय टीम ने मौके पर जाकर जांच पडताल की। इस दौरान वहां पर ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आ पाया। ऐसे में वनाधिकारी घटना को संदिग्ध मान रहे हैं। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर के रहने वाले सोनू पुत्र गंगाराम को परिजन सोमवार रात लगभग नौ बजे साीएचसी लेकर पहंचे। सोने के दाहिने पैर में जख्म थे। सोनू ने खेत में बाघ का हमला होने की बात कही थी। मंगलवार को मैलानी रेंज की वन टीम मौके पर जांच करने पहुंची। इस दौरान वहां आस पास में बाघ के पगचिन्ह नहीं मिले। इसके अलावा जिस खेत में गेहू की कटाई होने की बात बताई गई उसमें कई दिन पहले ही गेहूं कट गया था। इससे वन विभाग को बाघ के हमले की घटना पर संदेह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...