आगरा, दिसम्बर 18 -- सीएचसी गंजडुंडवारा में गुरुवार को पल्स अभियान की सफलता के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। चिकित्साधीक्षक ने टीम वर्क के साथ समन्वय बनाकर पोलियों अभियान को सफल बनाने के निर्देश संबंधितों को दिए। कहा कि बूथ से लेकर प्रत्येक परिवार के घर तक पहुंचकर बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। डीपीएम पवन कुमार ने पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि बूथ स्तर, घर-घर भ्रमण, सुपरविजन, माइक्रोप्लानिंग तथा शून्य खुराक (जीरो डोज) बच्चों की पहचान पर विशेष ध्यान दें। डीआईओ द्वारा अभियान से जुड़े आंकड़ों की समीक्षा करते हुए भविष्य में और अधिक प्रभावी रणनीति अपनाने पर बल दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे, इसके लिए फॉलो-अप गतिविधियों को और सशक्त किया ज...