जामताड़ा, मार्च 1 -- कुंडहित, प्रतिनिधि। शुक्रवार को प्रखंड के महेशपुर स्थित रेफरल अस्पताल में टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप डीपीसी गौरव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेन मरांडी, बीपीएम सलीम खान, आशीष कुमार चौबे मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजरो एवं सहियाओ को प्रशिक्षित किया गया। मौके डीपीसी गौरव कुमार ने प्रतिभागियों को बताया कि केंद्र एवं झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत पूरे भारत वर्ष 2025 तक टीबी रोग की उन्मूलन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे जिले में टीबी मरीजों की खोज हेतु 100 दिनो का कैंपिंग कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान डायबीटीज पीड़ित, दुबला पतला कुपोषित शरीर ...