कन्नौज, दिसम्बर 8 -- गुगरापुर,कन्नौज। टीबी मुक्त प्रदेश अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। अब जिले में टीबी से होने वाली हर मौत का डेथ ऑडिट किया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इलाज के किस चरण में कमी रह गई या मरीज के जीवन-रक्षा उपायों में क्या बाधा आई। शासन स्तर से जारी नए निर्देशों ने स्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में गंभीरता के साथ काम शुरू करने के लिए तैयार किया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि विभाग को विशेष ऑडिट फार्मेट उपलब्ध कराया गया है, जिसमें मरीज की बीमारी, इलाज, जीवनशैली और खानपान से जुड़ी विस्तृत जानकारी दर्ज की जाएगी। ब्लॉक स्तरीय टीमें मृतक मरीज के उपचार की पूरी यात्रा का रिकार्ड खंगालेंगी-किस अस्पताल में इलाज हुआ, दवा समय पर ली या नहीं, बीमारी किस प्रकार की थी, मर...