चतरा, जुलाई 11 -- प्रतापपुर प्रतिनिधि जिले के प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र के सिद्धकी पंचायत के हिंदियाखुर्द गांव निवासी माधा गंझू पिछले काफी समय से टीवी रोग से ग्रसित हैं। गंभीर बीमारी से जूझ रहे माधा गंझू को इस मुश्किल घड़ी में किसी फरिश्ते का इंतजार है, लेकिन उनकी बिगड़ती हालत के बावजूद स्वास्थ्य विभाग भी सुधी नहीं ले रहा है। माधा गंझू के परिजन और ग्रामीण उनकी गिरती सेहत को लेकर चिंतित हैं। टीवी जैसी गंभीर बीमारी का समय पर और समुचित इलाज न मिलने से उनकी जान को खतरा हो सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण माधा गंझू को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इस गंभीर बीमारी से निजात दिलाने के लिए माधा गंझु को किसी फरिस्ता का इंतेजार है। क्योंकि वह गरीबी के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रहा है। एक चारपाई पर बीमार माघा मौ...