महाराजगंज, नवम्बर 16 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित की जा रही टीबी सीसीएल सर्किल क्रिकेट लीग के लिए शनिवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑक्शन हुआ। इस ऑक्शन में निचलौल के जहदा क्षेत्र के ग्राम सभा सोहट निवासी प्राथमिक शिक्षक शैलेष सिंह के बेटे आदर्श सिंह नमन का टेनिस क्रिकेट बॉल खिलाड़ियों के नीलामी में अयोध्या किंग की टीम ने 1.20 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा है। देश के विभिन्न शहरों के जम्मू में 5, गोरखपुर में 6, मऊ में 7, प्रयागराज में 8, गोपालगंज, बिहार, पांडिचेरी, नागपुर, लखनऊ, भिलाई, छत्तीसगढ़, रांची, झारखंड में 9, ग्रेटर नोएडा में 10, हरियाणा, राजस्थान व आगरा में 11 नवंबर को हुए ट्रायल में चयनित कुल 450 क्रिकेटर उतरे। इस ऑक्शन में 12 टीमों के मालिक अपनी रणनीति से 16-18 क्रिकेटरों के...