लखीसराय, नवम्बर 17 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। टीबी एक संक्रमण वाली बीमारी है जिसका जीवाणु हवा के माध्यम से फैलता। जब किसी इंसान में टीबी के जीवाणु होते हैं तो जब वह छींकता, खांसता या बोलता है तो इसका जीवाणु हवा में फैल जाता है। जो दूसरे इंसान को संक्रमित कर देता है। इसके लिए जरूरी है समय पर इलाज कराएं। जिससे संक्रमित अपने साथ और लोगों को इस संक्रमण से सुरक्षित रख सकता है। जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ: श्रीनिवाश शर्मा ने बताया कि कि हमारे समाज में अभी भी लोग टीबी की बीमारी को छुपाते हैं। कई बार ये भी देखने को मिलता है कि जो इस बीमारी से ग्रसित होते हैं, मगर गांव वाले डॉक्टर साहब की बात को मानकर इस बीमारी को बस, कमजोरी समझकर अपना इलाज करवाने लगते हैं। ग्रामीण डॉक्टर साहब भी सही बीमारी को छोड़कर दूसरी बीमारी का इलाज करने लगते हैं। जिस...