सासाराम, अप्रैल 26 -- सासाराम, एक संवाददाता। जिले में टीबी और फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पंचायतों को फाइलेरिया मुक्त बनाने को लेकर हितधारक मंच का गठन किया जा रहा है। टीबी मरीजों की खोज भी की जा रही है। वहीं अब पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा गया है। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. आशित रंजन ने बताया कि टीबी और फाइलेरिया से मुक्ति के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी से लेकर सहयोग संस्था द्वारा संबंधित क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे हैं। लेकिन, अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका पंचायत प्रतिनिधि निभा सकते हैं। मरीजों की खोज और पहचान करने में सहायता कर सकते हैं। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...