देवरिया, जुलाई 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के टीबी व पल्मोनरी मेडिसीन विभाग में फेफड़े से फ्लूइड निकालने का कार्य बंद हो गया है। इससे गरीब रोगियों को निजी केंद्रों पर जाना पड़ रहा है। इनकी जेब ढीली हो रही है। मेडिकल कालेज के टीबी व पल्मोनरी रोग विभाग में फेफड़े में पानी की समस्या लेकर प्रतिदिन तीन से चार रोगी आते हैं। चिकित्सक इन रोगियों का परीक्षण कर जरुरी होने पर फ्लूइड की जांच कराते हैं। मेडिकल कालेज में इसकी सुविधा नहीं होने पर बाहर से जांच कराकर इनका मेडिकल कालेज से उपलब्ध कराई किट से डॉक्टर फ्लूइड निकाल देते हैं। इसका सबसे अधिक लाभ गरीब रोगियों को मिलता है। निजी प्रेक्टिसनर इसके हजारों रुपये रोगी से फीस के रूप में ले लेते हैं। विगत दिनों प्रिंसिपल ने ओपीडी के निरीक्षण के समय इस ...