गाज़ियाबाद, जुलाई 31 -- गाजियाबाद। टीबी विभाग के कर्मचारियों के पुराने सरकारी वाहनों को जमा करा लिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने कर्मचारियों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 21 जुलाई के अंक में 'टीबी विभाग में पुराने वाहनों का हो रहा दुरुपयोग शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसमें अनजान शख्स ने जिलाधिकारी को पत्र का हवाला देते हुए सरकारी दोपहिया वाहनों के निजी उपयोग की बात कही थी। एसटीएस और एसटीएलएस पर बिना जरूरी दस्तावेज के बाइक, स्कूटी चलाने का आरोप था। इस खबर का संज्ञान लेकर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल यादव ने सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी करके निष्प्रोज्य वाहनों को विभाग में जमा कराने के निर्देश दिए थे। डीटीओ डॉ. अनिल यादव ने बताया कि कर्मचारियों ने टीबी अस्पताल की जर्जर बिल्डिंग में पुराने 1...