धनबाद, अगस्त 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को अब एक्स-रे के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा। जिला यक्ष्मा विभाग की एक्स-रे मशीन का उपयोग अस्पताल के मरीजों के लिए किया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत सदर अस्पताल की ओर से तकनीशियन उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि मशीन जिला यक्ष्मा विभाग की होगी। यक्ष्मा विभाग ने इसके लिए सदर अस्पताल प्रबंधन को सहमति दे दी है। अभी तक सदर अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। सरकार ने अस्पताल को तीन नई एक्स-रे मशीनें दी हैं, लेकिन इनमें से कोई भी फिलहाल चालू नहीं हो पाई है। मशीनों के कुछ जरूरी पार्ट्स अब तक नहीं आए हैं। इसके कारण मरीजों को इन मशीनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एक्स-रे के लिए मरीजों को निजी केंद्रों या धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाता है। इससे मरीजों के समय और पैसे दोनों खर...