बरेली, सितम्बर 9 -- फोटो - दीप 82 जिला अस्पताल में टीबी वार्ड के सामने हंगामा करता मरीज बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। जिला अस्पताल के टीबी वार्ड में मंगलवार को एक मरीज ने जमकर हंगामा किया। मेल मेडिकल वार्ड से टीबी वार्ड में आए मरीज ने दूसरे रोगियों के तीमारदारों के साथ जमकर मारपीट की। दो महिलाओं का गला दबाने की कोशिश की। स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसे वार्ड से बाहर निकाला तो परिसर में भी उसने हंगामा किया। मेडिकल वार्ड से मंगलवार को करीब 55 वर्षीय मरीज को मंगलवार को टीबी वार्ड में शिफ्ट किया गया। उसकी मानसिक दशा भी ठीक नहीं लग रही थी। वार्ड में पहुंचते ही वह भड़क गया। उसने दो-तीन मरीजों के तीमारदारों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। दो महिलाओं का गला दबाने की कोशिश की। यह देख लोग जुट गए और शोर मचाया। स्टाफ दौड़ा आया तो मरीज ने उनके साथ भी मार...