फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- फिरोजाबाद। सर्दी के मौसम में टीबी रोग के खात्मे को लेकर जनपद के प्रत्येक विकासखंड में क्रमबद्ध तरीके से कैंपों का आयोजन किया जाएगा। शासन का निर्देश मिलते ही जिला क्षय रोग विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। सोमवार से इसके लिए सूची तैयार की जाएगी उसी के आधार पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। टीबी रोग जागरूकता कैंप को लेकर सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार ने बताया है कि जनपद में टीबी के खात्मे में को लेकर कैंप के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई हैं। ‌ उन्होंने बताया है कि यह कैंप विकासखंड स्तर पर लगाए जाएंगे। कैंप के दौरान लोगों को टीबी की बीमारी को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसके तहत लोगों को उसके प्रारंभिक लक्षण, बीमारी से बचाव, दवाओं का किस तरह सेवन किया जाए इसकी जानकारी ...