सिमडेगा, फरवरी 5 -- कुरडेग। प्रखंड के टांगरटोली गांव में टीबी उन्मुलन को लेकर मंगलवार की रात रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सीएस डॉ रामदेव पासवान उपस्थित थे। उन्‍होंने ग्रामीणों को टीबी रोग उन्मुलन के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि जन जागरुकता के बिना टीबी मुक्‍त भारत अभियान की सफलता असंभव है। सभी ग्रामीण जागरुक होकर अपने बलगम की जांच कराएं। अभियान के दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, बीपी-सूगर मरीजों, टीबी मरीजों के सभी परिजनों सहित कमजोर व्‍यक्तियों का बलगम जांच किया जा रहा है। टीबी संक्रमित पाए जाने पर दवा सहित संपूर्ण उपचार नि:शुल्‍क में किया जाएगा। साथ ही सभी मरीजों को पोषाहार राशि के रुप में एक हजार रुपए भी दिए जा रहे है। कार्यक्रम में उन्होंने कुष्ठ रोग के प्रति भी ग्रामीणों को जागरुक किया। उन्होंने दस फरव...