हजारीबाग, मई 10 -- बरही प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को एसडीपीओ कार्यालय बरही में राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन और बरही पुलिस प्रशासन की ओर से पोषक आहार कीट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी और संचालन मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति ने किया। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभाष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार, प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, उपाध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव हीरामन साव सहित पुलिस अधिकारियों ने सभी 20 टीबी मरीजों को पोषक आहार कीट दिया। डॉ प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत निक्षय मित्र बनकर गरीब टीबी मरीज को खुद के खर्चे से पोषक आहार उपलब्ध कराया जाता है, ताकि जल्द से जल्द टीबी बीमारी ठीक हो...