एटा, जून 28 -- शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे बछेड़ा निवासी 55 वर्षीय राजवीर पुत्र गीतम सिंह को लेकर उसकी पत्नी पिंकी मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंची। इमरजेंसी में डयूटी पर मौजूद चिकित्सक ने क्षयरोगी को जांच कर मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इमरजेंसी पर मौजूद पत्नी पिंकी ने बताया कि उसके पति को टीबी की बीमारी थी। शुक्रवार सुबह से ही उनकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद वह शाम साढ़े पांच बजे पति को उपचार के लिए मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंची। जहां पर चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पति को लंबे समय से टीबी की बीमारी थी। टीबीसीडी ओपीडी में प्रतिदिन आ रहे 20 से 25 संभावित क्षयरोगी मेडिकल कालेज की टीबीसीडी ओपीडी में प्रतिदिन 250 से 300 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसमें से 20 से 2...