सहारनपुर, नवम्बर 10 -- टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सोमवार को सीएचसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा 50 टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने टीबी मरीजों को समय से दवाई खाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी का निशुल्क उपचार किया जाता है। उन्होंने टीबी मरीजों को किटों एवं दवाई खाने के लाभ की जानकारी दी। सीएचसी सुपरीटेंडेंट डॉ. रियंका चौधरी ने कहा कि अस्पताल में टीबी की दवाई पर्याप्त मात्रा में है। मरीज दवाई खाना बीच में छोड़े, इसका जितने दिन का कोर्स है उसे अवश्य पूरा करें। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता आदि ने भी विचार रखे। ...