फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 22 -- फर्रुखाबाद l राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया l जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि टीबी के रोगियों को एड्स का खतरा होता है, क्योंकि एचआईवी प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है। इससे टीबी जैसी अवसरवादी संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है। एचआईवी और टीबी दोनों एक साथ होने पर इसे एचआईवी/टीबी सह-संक्रमण कहा जाता है, जो कि एक घातक संयोजन हो सकता है। डीटीओ ने बताया कि जिस किसी को भी दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी, बुखार, भूख न लगना, वजन कम होना, खांसी के साथ बलगम आना और बलगम में अगर खून आ रहा तो अपनी आशा कार्यकर्ता को जानकारी दें। साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपना इलाज कराएं l डीटीओ ने बताया ...