हापुड़, मई 30 -- रामा मेडिकल कॉलेज द्वारा जनपद में कुल सौ टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषाहार वितरण किया गया है। इसके तहत गुरूवार को पीपीसी कोठी गेट हॉस्पिटल सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टीबी रोगियों को पोषाहार वितरण किया गया। पोषण पोटली में सोयाबीन, दाल, गुड़, तिल, गजक, प्रोटीन पाउडर आदि सामग्री का वितरण किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.राजेश सिंह ने बताया कि संस्था के माध्यम से इन सभी मरीजों को प्रतिमाह यह पोषण पोटली वितरित की जाएगी। जनपद में अन्य संस्थाओं द्वारा जैसे रोटरी क्लब, व्यापार संघ, लायंस क्लब आदि संस्थाओं द्वारा भी टीवी रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरण किया जाता है। पोषण पोटली वितरण समारोह में आए मरीज एवं मरीजों के तीमारदारों को जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी द्वारा टीवी के लक्षण निदान व रोग से बचा...