हापुड़, जून 9 -- जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुदाफरा पर तैनात डा.चंद्रपाल सिंह गौतम ने एक नई पहल शुरू की है। उन्होंने अपने सेवानिवृति कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी की दवाइयां ले रहे 11 रोगियों को गोद लिया। सभी को पोषण पोटली का वितरण किया एवं सभी मरीजों को जलपान कराया। डा.चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पूर्व में भी वह जनपद बुलंदशहर में जिला क्षय रोग अधिकारी के पद पर कार्य का निर्वहन कर चुके है। भविष्य में भी जब भी कहीं टीबी रोगियों की सेवा का अवसर प्राप्त होगा, इसके लिए तत्पर रहूंगा। टीबी रोगियों का सहयोग कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा.राजेश सिंह, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहरा डा.धर्मेश कंसल, चिकित्साधिकारी डा.भारती बिरला, जिला पीए...