लोहरदगा, अप्रैल 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर अस्पताल परिसर स्थित यक्ष्मा केंद्र में गुरुवार को 80 टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत हिंडाल्को इंडस्ट्री लिमिटेड के द्वारा पोषण टोकरी (पोषाहार) का वितरण किया गया। पोषाहार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डा एसएन चौधरी ने कहा कि टीबी गंभीर रोग नहीं है। लेकिन उचित दवा के साथ उचित पोषण भी जरूरी है। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत टीबी रोगियों के बीच पोषण किट का वितरण इसलिए किया जा रहा है। ताकि दवा के साथ उचित मात्रा में पौष्टिक आहार मिलने से टीबी रोग जल्द समाप्त हो सके और रिकवरी रेट बढ़े। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों के स्वास्थ्य होने के लिए टीबी की दवा के साथ संतुलित आहार भी जरूरी है। डीटीओ डा डीएन सिंह ने कहा कि टीबी मरीजों को समय समय पर अपने स्वास्थ्...