फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के टीबी रोगियों को निक्षय पोषण के तहत पोषाहार के लिए मिलने वाली पेंशन तीन महीने से नहीं मिल रही है। जिले के 3400 टीबी रोगी अपने बैंक खाते में पेंशन के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पेंशन नहीं आने से टीबी के बढ़ने का खतरा अधिक हो गया है। प्रदेश सरकार की ओर से टीबी रोगियों को बेहतर खुराक के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपये की पेंशन दी जाती है। फरीदाबाद सहित प्रदेश के तमाम जिलों के टीबी रोगियों को पेंशन नहीं मिल रही है। बता दें कि टीबी रोगी पेंशन को पोषाहार पर खर्च करते हैं। अच्छे पोषाहार से मरीज के शरीर में टीबी के खिलाफी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। इससे दवाएं अधिक असरदार साबित होती हैं। इसके अलावा टीबी रोगियों को संपूर्ण उपचार के लिए भी प्रोत्साहित करने के उ...