लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। टीबी रोगियों की पहचान और उनके इलाज में यूपी नंबर वन पर है। टीबी की जांचें सात गुना बढ़ी हैं। टीबी रोगियों को चिन्हित करने के साथ ही उन्हें समय पर उपचार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है। निःक्षय पोषण योजना के अंतर्गत सहायता राशि सीधे रोगियों के बैंक खातों में उपलब्ध कराई गई है। यह जानकारी गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक में दी। प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन व पीएम-अभीम योजनाओं में सहयोग मांगा गया। डिप्टी सीएम ने प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति साझा की। बैठक में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ...