सिद्धार्थ, नवम्बर 2 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय क्षयरोग कार्यक्रम के तहत जनपद को टीबी मुक्त बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। राज्य ने वर्ष 2025 में जनपद भर में 5763 रोगियों की तलाश करने का लक्ष्य सौंपा है। इस लक्ष्य के सापेक्ष अक्टूबर माह तक 4457 रोगियों की पहचान भी हो चुकी है, बावजूद रोगियों की तलाश में भनवापुर ब्लॉक फिसड्डी साबित हो रहा है। इस ब्लॉक में 10 माह के भीतर सिर्फ 50 फीसदी रोगियों की तलाश हो सकी है जबकि पांच ब्लॉक लक्ष्य से अधिक रोगी तलाश कर अपना अव्वल स्थान बना लिया है। दरअसल, जनपद समेत देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। गांव-गांव शिविर लगाकर रोगियों की तलाश हो रही है। संभावित रोगियों के बलगम की जांच कराते हुए एक्स-रे से बीमारी की पहचान की जा रही है, ताकि रोगी का इ...