लखनऊ, नवम्बर 7 -- -ई-संजीवनी, डायलिसिस व ई-रूपी प्रणाली को सराहा, कर्मियों की कमी पर जताई चिंता लखनऊ, विशेष संवाददाता। भारत सरकार के 17वें कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) दल ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की कई जिलों में पड़ताल की। चार दिवसीय दौरे के बाद दल ने कहा कि मुजफ्फरनगर और बलरामपुर जिलों में दवाओं और निदान सेवाओं की उपलब्धता बेहतर है। कई योजनाएं प्रभावी ढंग से चल रही हैं। हालांकि टीम ने कुछ केंद्रों पर कर्मियों की कमी और आधारभूत ढांचे में सुधार की जरूरत पर भी जोर दिया। दल की डीब्रीफिंग बैठक शुक्रवार को लखनऊ में चिकित्सा स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष की अध्यक्षता में हुई। सीआरएम टीम लीडर डा. रघुराम राव ने प्रस्तुतीकरण में बताया कि बलरामपुर में डायलिसिस सेवाएं बिना किसी प्रतीक्षा सूची के चल रही हैं। ...