बिजनौर, अक्टूबर 10 -- ब्लॉक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में वर्ष 2024 के लिए ब्लॉक की 19 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को ब्लॉक प्रमुख उज्ज्वल चौहान, प्रियंकर राणा, खंड विकास अधिकारी विक्रम सिंह ओर सीएचसी अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम प्रधानों को गांधी प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. बीके स्नेही ने कहा कि वर्ष 2024 में क्षेत्र की 19 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हुई हैं। जिनमें मेवला माफी,शाहपुर हर्रा,दौलतराबाद, राना वाली,मुंडा खेड़ी ओर सुरा नगला प्रमुख रूप से शामिल है। ये कार्यक्रम मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर केंद्रित हैं। डॉ स्नेही ने बताया कि सीमित सं...