देवरिया, फरवरी 18 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुद्रपुर में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्री ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने बीस क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत बहुत ही महत्वूर्ण अभियान है। इस अभियान को सफल बनाने और देश को टीबी रोग से मुक्त बनाने में आशा बहुएं बहुत ही महत्वपूर्ण निभाएंगी। आशा बहुओं के सहयोग से टीबी रोग का उन्मूलन करके हम लोग पीएम मोदी के हाथों को और मजबूत कर सकते हैं। अध्यक्षता सीएमओ डॉ.राजेश झा व संचालन एचईओ विकास कुमार ने किया। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम, अधीक्षक डॉ.एसके राव, ब्लॉक...