हजारीबाग, जुलाई 24 -- बरही प्रतिनिधि। बरही अनुमंडलीय अस्पताल में 14 टीबी मरीजों के बीच दो महीने का पोषण आहार वितरण किया गया। 9 अक्षय मित्रों के सहयोग से पोषण आहार एकत्रित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने किया। टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग करते हुए एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, थानाप्रभारी इंस्पेक्टर आभाष कुमार, नरेंद्र कुमार पांडे, सुजीत कुमार सिंह और मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति समेत 9 अक्षय मित्रों ने 14 टीबी मरीजों को दो महीने का पोषण आहार दिया। निक्षय मित्रों ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में हमेशा उनका सहयोग रहेगा। इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी, पंकज कुमार, सुभांशु शेखर सिन्हा, बिजेंद्र कुमार, रविशंकर कुमार, महादेव राम, मो शमशाद, जावेद अख्तर समेत स्वास्थ्यकर्मी मौ...