बस्ती, अगस्त 5 -- बस्ती, निज संवाददाता आजादी के 100 वर्ष पूरा होने पर 2047 में देश विकसित हो, इसके लिए सभी को मिलकर काम करना है। यह लक्ष्य हासिल करने के लिए एक सुनिश्चित विजन के साथ काम करना होगा। किसानों का विकास हो। स्वदेशी पर आधारित इकोनॉकी हो। बेटियां कैंसर जैसी बीमारी से मुक्त हों, देश से टीबी का खात्मा हो। इसके लिए जनसहयोग से काम करना होगा। यह बातें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कही। वे मंगलवार को एक दिवसीय बस्ती दौरे पर आई थीं। कृषि विज्ञान केंद्र पहुंची राज्यपाल ने वहां पर संचालित विभिन्न फल, सब्जी, अनाज के प्रोजेक्ट को देखा। उसके बाद आम, फल, सब्जी के प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। देश के आर्थिक स्थिति के विकास में किसानों के योगदान पर चर्चा की। उसके बाद पंडित अटल प्रेक्षागृह में बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग के आयोजि...