धनबाद, अगस्त 13 -- धनबाद टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय धनबाद में एनएसएस की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यम कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक जावेद अंसारी ने छात्राओं को टीबी का लक्षण, उससे संबंधित भ्रांतियां, मिथक, इसका इलाज तथा संक्रमण से बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी। प्रो. बिमल मिंज एवं प्रो. बिनिता सोरेंग ने अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस समन्वयक डॉ मोनालिसा साहा एवं समन्वयक निरजा अंजेला खाखा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...