कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पथलडीहा में टीबी के असुरक्षित समूहों के बीच टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक टीबी रोगियों की खोज, पहचान एवं समय पर उपचार सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के दौरान एक्स-रे मशीन से कुल 63 मरीजों का एक्स-रे किया गया, जिसमें 03 मरीजों में टीबी के लक्षण पाए गए। वहीं, विगत दो दिनों में आयोजित कैम्पों के माध्यम से कुल 142 मरीजों की जांच की गई, जिनमें 05 मरीजों में टीबी के लक्षण पाए गए हैं। लक्षणयुक्त सभी मरीजों के बलगम की जांच ट्रूनेट मशीन से कराई जा रही है। इस अवसर पर श्री सुरेश प्रसाद (एक्स-रे प्रावैद्यिक), मो. सालिक जफर (टीबी-एच.भी), ए.एन.एम. मेनका कुमारी, सहिया शर्मिला देवी, रंजु देवी, बिमला द...