कोडरमा, नवम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार 25 यक्ष्मा मरीजों को पोषणाहार किट प्रदान की गई। जिला मुख्यालय में आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार और जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने स्वयं मरीजों को दाल, चना, मूंगफली, गुड़ और सोयाबीन तेल सहित पोषण किट सौंपी। कार्यक्रम के तहत विशेष रूप से टीबी मरीजों को प्राथमिकता दी जा रही है, क्योंकि आर्थिक रूप से कमजोर इन परिवारों के लिए प्रोटीनयुक्त आहार नियमित रूप से लेना कठिन होता है। पोषण सहायता मिलने से उनके स्वस्थ्य लाभ की प्रक्रिया और तेज होने की उम्मीद है। पोषणाहार किट वितरण कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा केंद्र से जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश कुमार, आदित्य कुमार, कोऑर्डिनेटर अणु पाण्...