कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। "प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान" के तहत टीबी मरीजों के उत्तम पोषण व शीघ्र स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को कुल 10 मरीजों को पोषणाहार किट प्रदान की गई। यह वितरण उपायुक्त कोडरमा के निर्देश पर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। पोषण किट वितरण में श्री पवन कुमार, जिला डाटा प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद रहे। उन्होंने 10 टीबी रोगियों को दाल, चना, मूंगफली, गुड़ एवं सोयाबीन तेल से युक्त पोषणाहार किट सौंपी। अधिकारियों ने कहा कि टीबी से लड़ाई में दवाई के साथ पोषण का महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए रोगियों को पर्याप्त प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध कराना अनिवार्य है। कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा केंद्र के जिला कार्यक्रम समन्वयक (यक्ष्मा) अखि...