श्रावस्ती, जनवरी 29 -- जमुनहा, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भारत सरकार एवं न्यू इंडिया की ओर से टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राम शिरोमणि वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि भिनगा विधायक इंद्राणी वर्मा रहीं। कार्यक्रम में टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। यह सही इलाज और जागरूकता से पूरी तरह ठीक हो सकती है। वहीं भिनगा विधायक इन्द्राणी वर्मा ने बताया कि टीबी अभियान अधिकतम छह माह तक चलता है। जिसके तहत मरीजों को नियमित रूप से दवा का सेवन करने और चिकित्सीय परामर्श का पालन करने की सलाह दी जाती है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लोगों को टीबी के लक्षण, ...