सहारनपुर, अगस्त 2 -- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सीएचसी पर विधायक किरत सिंह द्वारा पोषण योजना के अंतर्गत 50 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित किये गये। विधायक ने इस जनहितकारी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल न केवल देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि मरीजों के स्वास्थ्य को भी मज़बूत करने का अभियान है। गन्ना सहायक महाप्रबन्धक सुभाष, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, सरताज कम्हेड़ा, दीपक शर्मा, अनुज रंधेड़ी, शिव कुमार प्रधान, अजय ढायकी, ललित चौधरी, सरताज विराट, नितेश सैनी परविंदर अकरम जाहिर विनय परवीन हिमांशु वैभव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...