गुमला, नवम्बर 26 -- डुमरी, प्रतिनिधि। टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रगति और उपलब्धियों का आकलन करने के उद्देश्य से बुधवार को दिल्ली से आई केंद्रीय टीम ने जारी प्रखंड के सीएचसी डुमरी का विस्तृत निरीक्षण किया। टीम में डॉ. सुब्रत पांडा, डॉ. प्रभू और डॉ. राहुल शर्मा शामिल थे। निरीक्षण के दौरान रांची स्थित डब्ल्यूएचओ के कंसल्टेंट डॉ. सतीश और दीपक ठक्कर भी उपस्थित रहे।जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. के.के. मिश्रा ने केंद्रीय टीम तथा झारखंड स्तर की टीम को जिले में चल रहे टीबी मुक्त भारत अभियान के विभिन्न चरणों, उपलब्धियों और फील्ड लेवल गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। टीम ने कुटलू स्थित क्रशर और ईंट भट्ठा का दौरा कर मजदूरों से सीधे संवाद किया और उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की।इसके बाद टीम जैरागी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंची, जहां मरीजों स...