कोडरमा, जुलाई 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सिविल सर्जन सभागार कोडरमा में दो दिनों से चल रहे यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नवनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता में सहयोग की अपील की गई। प्रशिक्षण में राज्य यक्ष्मा सलाहकार डॉ. पुलत्स्य थवैत, आईईसी पदाधिकारी प्राण रंजन मिश्रा, तकनीकी पदाधिकारी हिमांशु शेखर एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपिन कुमार ने विभिन्न मॉड्यूलर सत्रों का संचालन किया। इस दौरान कर्मियों को यक्ष्मा रोग के लक्षण, सैम्पल कलेक्शन की विधि, दवाओं की सही खुराक व वितरण प्रक्रिया, उपचार कार्ड भरने की तकनीक एवं मरीज काउंसलिंग के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ. रमण कुमार ने टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता के लिए आमजन, जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करने पर...