मिर्जापुर, जून 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। भारत देश से 2025 तक टीबी को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लक्ष्य पूर्ति के लिए नई पहल के तहत नरायनपुर विकास खंड सभागार कक्ष में गुरुवार को क्षेत्र की आशाओं को टीबी मुक्त पंचायत अभियान से जुड़ने को प्रेरित किया गया। आशाओं को टीबी के लक्षणों एवं सरकारी स्तर से दी जा रही सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने आशा कार्यकत्रियों को निष्ठा भाव से ज्यादा टीबी के संदिग्ध रोगियों की खोज कर उनको, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने,जांचोपरांत पाए गए मरीजों का अविलंब दवा व अन्य सुविधाएं दिलाने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में चुनार स्वास्थ्य कर्मी अखिलेश कुमार, सर्वेश कुमार सिंह , रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...