मुजफ्फरपुर, जून 25 -- बंदरा। प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में बुधवार को टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई। पंचायत प्रतिनिधियों के लिए हुई इस कार्यशाला की अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने की। इसमें जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सीके दास ने टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के बारे में बताया। कहा कि एक हजार की आबादी पर यदि अधिकतम एक मरीज है तो उस पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जा सकता है। सरकार का लक्ष्य प्रखंड की सभी 12 पंचायत को टीबी मुक्त बनाना है। इसमें तेपरी पंचायत पहले से ही रोग मुक्त घोषित हो चुका है। सभी पंचायत रोग मुक्त घोषित हो इसके लिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पंचायत में कैम्प लगाकर ज्यादा से ज्यादा रेंडम जांच करने की जरूरत है। एक हजार की आबादी...