पलामू, अगस्त 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन सभागार में टीबी मुक्त तीन पंचायत प्रतिनिधियों को सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र और महात्मा गांधी की कांस्य की मूर्ति देकर सम्मानित किया। जिले के सरजा, पोलपोल और जमुने के मुखिया और पंचायत समिति ने पंचायत को टीबी मुक्त करने में स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर कार्य किया। इसके फलस्वरूप उन्हें सम्मानित किया गया। सीएस ने तीनों पंचायत कर प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है। बाकी पंचायत प्रतिनिधियों को इस दिशा में बेहतर पहल करनी चाहिए। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र ने कहा कि बाकी बचे हुए पंचायत भी तेजी से टीबी मुक्त अभियान में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। उम्मीद है जिला जल्द ही टीबी मुक्त होगा। मौके पर शहरी डीपीएम सुखराम बाबू, टीबी विभाग के सभी कर्मचार...